नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण महेन्द्र सिह चौहान, आर.टी.ओ. नन्दलाल गामड़, डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिह धार्वे, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया, कि जिले में 16 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्हित किए गए है।
कलेक्टर ने सभी निर्माण विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के मोडीफिकेशन के प्रस्ताव तैयार कर, स्वीकृति के लिए भेजे। यातायात थाना प्रभारी एवं संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर, दुर्घटना संभावित स्थलों पर लाईटिंग, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, संकेतक, लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य मार्गो, हाईवें पर पहुचं मार्गो पर आवश्यकतानुसार स्पीड़ ब्रेकर बनाए और उन पर संकेतक भी लगवाए।
कलेक्टर ने सीएमओ नीमच को निर्देश दिए, कि वे नीमच शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्राफिक छतरी का निर्माण करवाए तथा शहर के प्रमुख मार्गो पर रोड़ मार्किंग हाईट बेरियर, साईनेज, पार्किंग के लिए रोड़ मार्किंग करवाएं। कलेक्टर ने 15 दिवस में उक्त कार्यवाही कर, मय फोटोग्राफ्स के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिले में चिन्हित ब्लेक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर आवश्यक सुधार कार्य एवं व्यवस्थाएं करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिह, सुबेदार धर्मेन्द्र सिह सहित महाप्रबंधक एमपीआरडीसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।