सीबीआई बंशी गुर्जर केस: प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान का नार्को टेस्ट करवाए जाए तो होंगे कई खुलासे,बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर में शामिल था नीरज प्रधान
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 1, 2025, 1:59 pm

— बंशी गुर्जर की जगह जिस व्यक्ति को मारा, आज तक नहीं पता लगा पाई सीबीआई, क्योंकि पुलिसकर्मी नीरज प्रधान से सख्ती से नहीं हुई पूछताछ

नीमच। वर्ष 2009 में नीमच जिले में तस्कर बंशी गुर्जर का रामपुरा थाना  क्षेत्र के बेसला घाट पर एनकाउंटर हुआ था, लेकिन तत्कालीन आईजी उज्जैन उपेंद्र जैन ने वर्ष 2011—2012 में बंशी गुर्जर को जिंदा पकड लिया,अब बंशी गुर्जर की जगह किस व्यक्ति को मारा गया, उसकी खोजबीन शुरू हुई, लेकिन पुलिस व सीआईडी पता नहीं लगा पाई। पत्रकार मूलचंद खींची व गोवर्धन पंडया ने इस संबंध में इंदौर खंडपीठ में जनहित लगाई और यह प्रकरण वर्ष 2015—2016 में सीबीआई को सौंपने के आदेश हुए। 8 साल बीत जाने के बाद भी सीबीआई निर्दोष मृतक ​व्यक्ति की शिनाख्त नहीं कर पाई है, कारण साफ है कि जो लोग एनकाउंटर में शामिल थे,वे बचते हुए नजर आए। एनकाउंटर में प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान भी शामिल था, उस समय नीरज प्रधान आरक्षक था, आश्चर्य की बात यह है कि फर्जी एनकाउंटर में शामिल नीरज प्रधान का प्रमोशन हो गया और हेड कांस्टेबल बनकर नीमच जिले में ही पदस्थ है। सूत्र बताते है कि नीरज प्रधान को अच्छी तरह से पता है कि बंशी की जगह किस व्यक्ति् को मारा गया था, हत्या का मुकदमा से बचने के लिए नीरज प्रधान किसी भी हालत में इस बात को उगलना नहीं चाहता है,अगर नार्को टेस्ट हो तो बंशी गुर्जर की जगह मारे गए व्यक्ति के बारे में नीरज प्रधान तोते की तरह उसका नाम पता बता सकता है।
सालों से जमा है नीरज प्रधान नीमच में, इस बीच आरटीओ की भी सैर कर आया— 
नीरज प्रधान आरक्षक से प्रधान आरक्षक बन गया और बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर में मुख्य षडयंत्रकर्ता होने की पुख्ता जानकारी है। इस बीच परिवहन विभाग में भी जाकर आ गया। इन दिनों भोपाल में आरक्षक सौरभ शर्मा का प्रकरण सूर्खियों में है, सौरभ शर्मा की तरह नीरज प्रधान की जांच पडताल ईडी, लोकायुक्त करें तो अरबों का आसामी प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान निकलेगा।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved