TI विक्रम सिंह इवने ने अनौखे तरीके से मनाया नया साल, अनाथों के चेहरे खिले,मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाने में गरीबों के बीच हुई पुलिस की नए साल की शुरूआत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 1, 2025, 6:30 pm

मंदसौर—पिपिलियामंडी। दुनिया भर में 2025 नए साल को लोग अलग-अलग तरीकों से मना रहे हैं, पर मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह इवने और उनकी पुलिस टीम ने नए साल को एक अलग ही अनोखे तरीके से मनाया और लोगों के बीच पुलिस मित्र का एक अच्छा संदेश भी दिया।
खास तरीके से मनाया नया साल— दुनिया भर में नए साल की खुशी में लोग कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो कहीं लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, जाकर के नया साल मनाते है लेकिन पिपलियामंडी थाना प्रभारी ने अनाथ आश्रम में जाकर के नया साल मना के जनता के बीच एक अच्छा संदेश भी दिया है। 
भावनात्मक पल दिखे—  TI विक्रम सिंह इवने अपनी पुलिस टीम के साथ बुधवार दोपहर निराश्रित विक्षिप्त केंद्र एवम वृद्ध आश्रम पहुंचे, यहाँ उन्होंने बुजुर्गों, विक्षिप्त महिला बुजुर्गों, नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ कुछ खास पल बिताए और उनको मिठाई, ज्यूस, गजक, गर्म कपड़े, जूते, चप्पल, नास्ता, कोल्ड ड्रिंक भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सभी के चेहरो पर अलग ही खुशी देखने को मिली, इस खास पल में श्री इवने और उनके स्टाप को भावुक ही कर दिया था। 
ये रहे थे मौजूद—  इस दौरान मंदसौर एडिशनल एसपी गौतम सौलंकी, सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सैनी, आरक्षक शैलेंद्र सिंह राठौड़ आरक्षक शांतिलाल गुर्जर, आरक्षक अमृतराम अहिरवार, महिला आरक्षक संध्या बैरागी, आरक्षक दिनेश पाटीदार , संचालिका अनामिका जैन, रीना कुमावत, निर्मला, शगुन परमार, एडवोकेट भावना कुमावत, सुहासिनी, मौजूद रहे!

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved