मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में नए साल की शुरूआत में ही नारायणगढ पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान में बडी सफलता हासिल की है। एक तस्कर से डेढ किलो एमडी ड्रग्स व पांच किलो पीसा हुआ डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक से पिपलियामंडी की तरफ से आने वाले रास्ते से आने वाला है और उसके पास मादक पदार्थ मौजूद है। पुलिस ने बरखेडा वीरपुरिया फंटे पर नाकेबंदी की तो एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड लिया। पूछताछ में उसने नाम लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 वर्ष निवासी नोगावा का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक थैली में डेढ किलो एमडी ड्रग्स मिली और दूसरे बैग में पांच किलो डोडाचूरा मिला। आरोपी के पास एक ओप्पो कम्पनी का एन्ड्रोयड मोबाईल मिला। हिरो Hf Delux मोटर सायकल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 14 NC 6974 को जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
बूढा चौकी ने भी पकडा तीस किलो डोडाचूरा—
नारायणगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बूढा चौकी प्रभारी भीमसिंह राठौर ने भी 30 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। एक पिकअप लावारिस अवस्था में मिली और उसके अंदर दो बैग रखे हुए थे, जिसमें 15— 15 किलो डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।