नीमच। जिले में एक पटवारी का बडा कारनामा सामने आया है, जिसने पहले तो एक फर्जी पावती बनाई और फिर राजस्व रिकार्ड में फर्जी पावती के आधार पर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से जमीन चढा दी। पटवारी का नाम हेमराज चौधरी है, जो सिंगोली क्षेत्र के कछाला क्षेत्र का पटवारी है, पूर्व में रतनगढ पटवारी हल्का नंबर 34 का पटवारी था, उस वक्त भूमि सर्वे क्रमांक 217—2—3, रकबा 0.10 हेक्टेयर जो कि राजस्व रिकार्ड में श्यामसुंदर पिता कालूराम लाढ के नाम से दर्ज थी, उक्त भूमि की पटवारी ने फर्जी पावती बना दी और विनोद पिता राजेंद्रकुमार तेली के नाम से उक्त सर्वे की भूमि को चढा दिया। इस मामले की पोल जांच के दौरान खुली। एसडीएम ने पटवारी हेमराज चौधरी को निलंबित कर दिया है।