ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव, जलकर राख हुआ,सिर्फ कंकाल मिला
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 5, 2025, 7:29 pm

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के ढोढर निवासी देवीलाल पाटीदार उम्र 70 वर्ष ने ठंड से बचने के लिए पलंग के नीचे तगारी रखकर अलाव जलाया था, सुबह उसकी पत्नी ने देखा तो दंग रह गई, पति कलाबाई राख में तब्दिल हो गया था, सिर्फ जली हुई हडडीया दिखी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
  
मंदसौर जिले के ग्राम ढोढर में 70 वर्षीय बुजुर्ग बरामदे में जिस पलंग पर सोया था, वहीं उसकी चिता बन गई। स्थिति यह थी कि बुजुर्ग का शव पूरी तरह कंकाल बन गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग देवीलाल पाटीदार (70) ठंड से बचने के लिए पलंग के नीचे तगारी में अलाव जलाकर सो रहे थे। रात में बिस्तर ने आग पकड़ ली और वे जल गए। चूंकि बुजुर्ग को शुगर थी, इसलिए वे भाग नहीं सके। वहीं दूसरे कमरे में सोई पत्नी को भी कम सुनाई देता है और मकान गांव से एक तरफ आखिरी में है, इसलिए समय पर मदद नहीं मिल सकी। हालांकि पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर भी जांच कर रही है। ढोढर के सरस्वती शिशु मंदिर रोड किनारे स्थित मकान में रहने वाली कलाबाई शनिवार सुबह उठीं तो देखा कि बरामदे में सो रहे पति देवीलाल बिस्तर सहित कंकाल बन चुके थे। उन्होंने परिजन व लोगों को इसकी जानकारी दी। लपटों से ऊपर शेड में लगी बल्लियों से भी धुआं निकल रहा था। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर भी मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved