प्रतापगढ। बीते 23 अक्टूबर को मुकेश सुथार का मोबाइल चोरी हो गया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध कान्हा पिता हीरालाल माली उम्र 33 वर्ष निवासी अमलावद को पकडा। जिससे पूछताछ की तो उसने मोबाइल चोरी करना कबूल किया है। पुलिस कहना है कि आरोपी काफी शातिर दीमाग का है, चंद मिनिटों में ही वह बडी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी से पूछताछ जारी है। कई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है।