देशभर में धोखाधडी का नेटवर्क: डीजीपी ने कहा— वेलडन मंदसौर पुलिस, दिया ईनाम, पश्चिम ​बंगाल और बिहार के गिरोह को पहुंचाया था सलाखों के पीछे, हर व्यक्ति सजग रहे, सबको जानना जरूरी है यह खबर
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 17, 2025, 7:53 pm

मंदसौर। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने मंदसौर पुलिस को शाबासी देते हुए ईनाम दिया है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक व्यक्ति के साथ 38 लाख की आॅन लाइन ठगी हुई थी। टाटा कंपनी की जुडियो आउटलेट फ्रेंचाईसी दिलाने के नाम पर सूरज गुप्ता के साथ यह वारदात हुई थी। पुलिस ने बीते दिनों बिहार व पश्चिम बंगाल से चार आरोपियों को इस सिलसिले में पकडा और उनसे 23 लाख रूपए नकद, 11 मोबाइल, 38 मोबाइल सीम, 30 एटीएम, 14 बैंक पासबुक जब्त की है। इस सराहनीय कार्य को लेकर एक्स पर डीजीपी ने मंदसौर पुलिस को बधाई दी थी और आज ईनाम का आदेश जारी किया है। कार्यवाहक निरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठौर, अभिषेक बौरासी सहित 13 पुलिसकर्मियों को ईनाम मिला है। 5 हजार से लेकर तीन हजार रूपए तक का ईनाम शामिल है। इस गिरोह के सदस्य फर्जी सीम से फर्जी वेबसाइट बनाकर नामी कंपनी की फ्रेंचाइसी देने के नाम पर बैंक खातों में लाखों रूपए डलाते थे और बाद में मोबाइल बंद कर देते थे। इनका नेटवर्क पूरे देश में चलता है। 
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved