प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 18, 2025, 8:08 pm

नीमच। स्वामित्‍व योजना देश व प्रदेश के गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी। सरकार ग्राम स्‍वराज को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रही है। देश में लैण्‍ड रिकार्ड का डिजीटीकरण किया जा रहा है। अबतक 23 करोड़ से अधिक भू-आधार जारी किए गऐ हैं। भूमि के 98 प्रतिशत डीजीटल नक्‍शे उपलब्‍ध है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम का राज्‍य, जिला स्‍तर, उपखण्‍ड व पंचायत स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम सिवनी तथा जिला स्‍तरीय कार्यक्रम टाउनहाल नीमच में आयोजित किया गया। 
      विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती मनीषा धाकड़ की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीक स्‍वरूप स्‍वामित्‍व योजना के 12 लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (सम्‍पत्ति कार्ड) वितरित किए। विधायक श्री परिहार ने अपने उदबोधन में स्‍वामित्‍व योजना के सफल क्रियान्‍वयन पर उपस्थितजनों और लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। 
      स्‍वामित्‍व योजना के केंद्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने म.प्र.के सिवनी, राजस्‍थान के श्री गंगानगर,  महाराष्‍ट्र के नागपुर एवं जम्‍मू काश्‍मीर के साम्‍बा जिले में उपस्थि‍त लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर सम्‍पति कार्ड मिलने  से हुए लाभ और लाभार्थियों के जीवन में इससे आए बदलाव की जानकारी ली। 
      प्रारंभ में विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, श्री प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार सुश्री मोनिका जैन, सुश्री प्रियंका आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया। 
     इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, जनपद सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत, श्री नीलेश पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन एवं स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थी उपस्थित थे। आभार सुश्री प्रीती संघवी ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन सोलंकी ने किया। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved