मंदसौर जिले के कुख्यात तस्कर पप्पू दायमा(बांछडा) निवासी डोडियामीणा के जन्मदिन की पार्टी में पुलिस अधिकारी की मौजूदगी का वीडियो सोाशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक तस्कर के घर पर नई आबादी थाने में पदस्थ एएसआई सुनीलकुमार तोमर व एएसआई जगदीश ठाकुर पुलिसकर्मी जाकर बर्थडे मनाते है और तस्कर को माला पहनाकर केक खिलाते है। तस्कर की बर्थ डे पार्टी में शराब कवाब जमकर परोसी गई और बालाओं के डांस भी होने की खबर है। यह वीडियो पिछले महिने का बताया जा रहा है, एएसआई सुनील कुमार तोमर का भी बर्थ डे था,दोनों की पार्टी पप्पू बांछडा के घर हुई और दोनों ने एक दूसरे को केक खिलाया। पप्पू बांछडा पर कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज है। बर्थडे विश करने पहुंची मंदसौर की खाकी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है। तस्कर की बर्थडे पार्टी में अन्य अपराधी किस्म के लोग भी शामिल हुए, जो वीडियो में दिखाई दे रहे है।
नीमच जिले में तत्कालीन टीआई एनएस ठाकुर ने मनाया था कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का बर्थडे—
इस तरह का मामला नीमच जिले में भी सामने आ चुका है। तत्कालीन नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेद्रसिंह ठाकुर और बर्खाश्त आरक्षक पंकज व अन्य देवास जिले के पुलिसकर्मी बाबू के फार्म हाउस पहुंचकर बंदूक से केक कटवाते है। वीडियो सामने आने के बाद तत्कालीन एसपी सूरजकुमार वर्मा ने तत्कालीन टीआई नरेंद्रसिंह ठाकुर व पंकज को निलंबित कर दिया था।