हेडकांस्टेबल नीरज प्रधान सहित पांच पुलिसकर्मी हुए नीमच जिले से बाहर, तस्कर शौकिन धाकड की गिरफ्तारी के बाद बडे अफसरों का एक्शन!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 20, 2025, 2:26 pm


— कुख्यात तस्करों से संलिप्तता होने की खबर, अब स्टे लेने की तैयारी में!

नीमच। मादक पदार्थ के उत्पादन में अव्वल नीमच जिले में पुलिस एक और जहां बडे से लेकर छोटे तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है वहीं दूसरी और तस्करों से कुछेक पुलिसकर्मियों का गठजोड होने की खबरें भी कई बार सामने आ चुकी है। हाल ही में आईजी श्री उमेश जोगा ने नीमच जिले के पांच पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए है, इसको लेकर खासी चर्चा है। इसमें से अधिकांश पुलिस​कर्मी मादक पदार्थ की धरपकड के मामले में बल्लम पुरूष माने जाते है, यूं कहें कि इनकी कार्यशैली हमेंशा तस्करी की गतिविधियों की धरपकड के आस—पास ही रही है। इन्हें जिले से बाहर करना एक बडी सर्जरी होना बताई जा रही है। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने बडी सफलता हासिल की थी, अंतर्राज्यीय तस्कर शौकिन धाकड को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिस पर करीब 11 मुकदमे दर्ज है और कई थानों में वांटेड था। सूत्र बताते है कि शौकिन धाकड कई पुलिसकर्मियों के संपर्क में था। हाल ही में इन ​पांच पुलिसकर्मियों को जिलाबदर(स्थानांतरण) करने की प्रक्रिया को भी इसी से जोडकर देखा जा रहा है। सभी पुलिस​कर्मियों का स्थांनातरण उज्जैन हुआ है। इसमें से कुछ पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग रतनगढ, सिंगोली क्षेत्र में रही है, जहां पर तस्कर शौकिन धाकड सक्रिय रहा है।

...और कई जमें हुए है सालों से, जिन्हें पूर्व में जिले से बाहर भेज दिया था, फिर आ गए नीमच!— नीमच जिले में ऐसे कई पुलिसकर्मी है, जो सालों से जमे हुए है। कई ऐसे विवादित पुलिसकर्मी है, जिन्हें पूर्व में जिले से बाहर भेज दिया था, लेकिन वे फिर से नीमच आ गए है। वे अंडरकवर बनकर काम कर रहे है।
इनका हुआ स्थानांतरण—
हेड कांस्टेबल नीरज प्रधान, प्रदीप चौधरी, प्रवीण जोशी, आरक्षक विजेश कुमावत, मुकेश चौहान।हेड कांस्टेबल नीरज प्रधान के बारे में पूर्व में लोकायुक्त में भी शिकायत हुई थी और बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर में भी नाम है, लेकिन सालों से नीमच जिले में ही डटा हुआ था। सूत्र बताते है कि इसमें से कुछ पुलिसकर्मी नीमच से जाना नहीं चाहते है और वे बडे अफसरों के आदेश के खिलाफ कोर्ट से स्टे लाने की तैयारी में लगे हुए है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved