लोकायुक्त की टीम ने लाईनमेन को 5 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकडा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 20, 2025, 7:50 pm

neemuch- लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने नीमच के मोरवन क्षेत्र के बिजली कंपनी के लाईनमेन सुनील कटारिया को एक किसान से 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। बसेडीभाटी के किसान दौलतसिंह पंवार की जब्त विद्युत मोटर को छोडने के लिए साढे सात हजार  रूपए की रिश्वत मांगी गई थी और पांच हजार रूपए में तय हुआ। आज जैसे ही किसान ने विद्वयुत ग्रीड मोरवन पहुंचकर लाईनमेन सुनील कटारिया को पांच हजार रूपए की राशि दी तो मौके पर लोकायुक्त की टीम ने पकड लिया। लोकायुक्त अधिकारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved