मंदसौर। मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी के चंबल बक वाटर टापुनुमा जगह करेलिया टापू से नारकाटिक्स की टीम ने करीब 20 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। टीम के सदस्य नाव के जरिए गए और मादक पदार्थ जब्ती में लिया। बताया जा रहा है कि बीते कई माह से डोडाचूरा एकत्रित कर बाहर भेजने का काम टापू में चल रहा था। करीब 103 कटटे भरे गए है। मामले में एक रसूखदार व्यक्ति् को हिरासत में लेने की खबर है।