नाव में बैठकर दी दबिश, डोडाचूरा की बडी खेप पकडाई, करीब 20 क्विंटल से ज्यादा टापू मे मिला डोडाचूरा
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 21, 2025, 6:47 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी के चंबल बक वाटर टापुनुमा जगह करेलिया टापू से नारकाटिक्स की टीम ने करीब 20 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। टीम के सदस्य नाव के जरिए गए और मादक पदार्थ जब्ती में लिया। बताया जा रहा है कि बीते कई माह से डोडाचूरा एकत्रित कर बाहर भेजने का काम टापू में चल रहा था। करीब 103 कटटे भरे गए है। मामले में एक रसूखदार व्यक्ति् को हिरासत में लेने की खबर है। 
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved