8600 करोड का ड्रग्स नष्ट: एमपी में ड्रग माफियाओं पर शिकंजा, मालवा में पकडा गया था डोडाचूरा,अफीम, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 23, 2025, 7:33 pm

नीमच। मध्यप्रदेश में ड्रग माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। उज्जैन रेंज के एडीजी व रतलाम रेंज के डीआईजी मनोजकुमार सिंह की मौजूदगी में विक्रम सीमेंट खोर में करीब 78 टन मादक पदार्थ को जलाकर राख किया गया है। जिसकी कीमत करीब 8600 करोड रूपए की आंकी गई है। उज्जैन संभाग के नीमच, मंदसौर,रतलाम, शाजापुर, उज्जैन जिले में मादक माफिया अभियान के दौरान पुलिस ने उक्त मादक पदार्थ को जब्त किया है। करीब 456 मामलों में जब्त मादक पदार्थ के नष्टीकरण कर कार्रवाई की गई है। यह ड्रग्स लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देता। सीएम डॉ मोहन यादव के ​अभियान के तहत उज्जैन रेंज में लगातार कार्रवाई जारी है। ड्रग्स डिस्पोजल पखवाडे के तहत उज्जैन संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved