नीमच। विगत दिनों मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकडी में सिंगोली टीआई उमेश यादव सहित कई पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने के मामले में नीमच पुलिस प्रशासन ने तगडा एक्शन लिया है। पुलिस पर बलवा, पत्थरबाजी, हमला, बंधक सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। करीब 24 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। बाकी अज्ञात आरोपी है। कुल आरोपियों की संख्या करीब 100 है। मनासा थाने में यह प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
35 किलो की जगह 54 किलो 300 ग्राम डोडाचूरा का प्रकरण बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन—
विगत दिनों सिंगोली थाना प्रभारी उमेश यादव टीम के साथ डोडाचूरा के प्रकरण में पकडाए निलेश धाकड को लेकर चौकडी गांव में पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि 35 किलो डोडाचूरा था,लेकिन पुलिस ने और डोडाचूरा मिलाया और 54 किलो 300 ग्राम का केस बना दिया। पुलिस ने ऐसा नहीं करने पर 40 लाख रूपए की डिमांड भी की गई थी। करीब 7 घंटे तक ग्रामीणों ने टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा, रात करीब 11 बजे एएसपी नवलसिंह सिसौदिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और पुलिस को छुडाया, इस कार्रवाई के दौरान आश्रु गैस के गोले छोडे व लाठीचार्ज भी किया।