— धंधा करने वाली महिलाओं की गैंग भी संचालित करता है दीपक वधवा, विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी कार्रवाई की मांग की
नीमच। मनासा का चर्चित भू माफिया दीपक वधवा पर पुलिस प्रशासन शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। बीते कुछ सालों से भू माफिया वधवा गरीबों की जमीनें छलपूर्वक हडपना, बलपर्वूक जमीन हथियाना व धोखाधडी के कई मामलों को अंजाम दे चुका है। दीपक वधवा उर्फ दीपक चिकना हर बार फिसल निकला था, लेकिन सिरखेडा के भगतसिंह सौंधिया के साथ जवासा चौराहे पर हुई घटना के बाद विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी सख्त रवैया अपनाया है। सौंधिया समाज के लोग विधायक परिहार से भी मिले थे और परिहार ने एसपी सूरजकुमार वर्मा से इस तरह के भू माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।
जवासा चौराहे दीपक वधवा ने किसान की जमीन हथियाने के लिए भाडे के गुंडे बुलाए और चमकाने के लिए फायरिंग की थी। दीवाली त्यौहार होने की वजह से जांच अटक गई थी, लेकिन अब पुलिस ने जांच में तेजी ला दी है। जिन भाडे के गुंडों को बुलाया गया था, उनकी जानकारी निकाली जा रही है, इसके अलावा कौन—कौन इस भू माफिया से अवैध कार्यों में जुडा हुआ है और इसके कितने अवैध कारनामें मनासा और नीमच में है, इसका पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जल्द ही भू माफिया पर कार्रवाई हो सकती है।
देह व्यापार में लिप्त महिलाओं की गैंग भी चलाता है— सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनासा में दीपक चिकने के एक दर्जन मामले जांच के दौरान सामने आएंगे, किसी न किसी तरीके से मामले दबाने में यह सफल हुआ है। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को भी यह साथ में रखता है और गलत इस्तेमाल कर प्रापर्टी हथियाने का काम करता आया है। दीपक चिकना अभी तक चिकनी—चिकनी बातों से बचता आया है। लोगों का कहना है कि काम पडने पर हर किसी को यह बाप की उपाधि देता है।