नीमच। डोडाचूरा के प्ररकण में डोडाचूरा की मात्रा बढाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने एक्शन लिया है। प्रारंभिक जांच में टीआई की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। सिंगोली टीआई उमेश यादव को लाईन हाजिर कर दिया है। वहीं जीरन टीआई शिवकुमार यादव को सिंगोली थाना प्रभारी बनाया है, निरीक्षक बीएल भाभर को जीरन का थाना प्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकडी में लाइन हाजिर टीआई उमेश यादव एक आरोपी को लेकर पहुंचे थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने घेर लिया था और ग्रामीणों ने करीब सात घंटे तक टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों को बैठाए रखा, ग्रामीणों का आरोप था कि 35 किलो डोडाचूरा था, जिसे बढाकर 54 किलो 300 ग्राम किया गया है, पहले पैसों की मांग की गई थी, पैसे नहीं देने पर टीआई उमेश यादव ने बीस किलो डोडाचूरा और मिलाकर केस बना दिया। इस मामले ने तूल पकड लिया था और भोपाल तक गूंज रही।
डीजीपी तक पहुंचा मामला— टीआई उमेश यादव द्वारा 54 किलो का केस बनाए जाने के मामले में ग्रामीणों ने तगडा आक्रोश जताया और पुलिस पर खुलेआम तस्करी करने के आरोप लगाए वहीं वसूली का आरोप भी लगाया। यह मामला डीजीपी कैलाशजी मकवाना तक भी पहुंचा है। टीआई 35 किलो के डोडाचूरा को बढाकर 54 किलो कैसे कर सकता है, क्या अन्य जिम्मेदारों की भी भूमिका है, इस मामले की जांच बैठा दी है।
पूरे प्रदेश में नीमच पुलिस की किरकिरी—
यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले रेलवे ठेकेदार अक्षय गोयल के मामले में नीमच पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में अवैध वसूली का मामला सामने आया था। तत्कालीन एसपी मनोज राय पर गाज गिरी थी। चौकडी मामले में भी पूरे प्रदेश में नीमच पुलिस की किरकिरी हुई है। सीएम डॉ मोहन यादव तक भी बात पहुंची है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि पुलिस विभाग में बडी सर्जरी हो सकती है।