1 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, नीमच जिले की जावद पुलिस को मिली सफलता, 1 तस्कर गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 27, 2025, 5:47 pm

नीमच। नीमच जिले की जावद थाना पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान में 1 क्विंटल डोडाचूरा ब्रेजा कार क्रमांक 27 सीएच 1676 से जब्त किया है। उक्त कार में पांच प्लास्टिक के कटटे मिले। अठाना सरोदा रोड पर नाकेबंदी के दौरान उक्त कार को जब्त किया है। मौके से एक आरोपी रामाराम पिता किरताराम जाट उम्र 29 वर्ष निवासी पोखरासर थाना चोहटन जिला बाडमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है, जबकि मानसिंह पिता नवतला निवासी पोखरासर फरार हो गया। 
कार्रवाई में शामिल टीम— टीआई जितेंद्र वर्मा, एएसआई अर्पिता बोहरा, कार्यवाह प्रधानआरक्षक गिर्राज प्रसाद, आरक्षक राजेश भाटी, अरूण राठौर, धीरज नरवाल, रविंद्र पाटीदार आदि कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल थे।

आरोपी कहां से डोडाचूरा लाया था और किसे देने के लिए जा रहा था, कोई खुलासा नहीं— एक क्विंटल मादक पदार्थ की खेप पकडने का पुलिस विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी किया है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आरोपियों ने किन—किन से उक्त डोडाचूरा लिया था और कहां किस तस्कर को देने के लिए जा रहे थे।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved