(दशपुर लाइव)
नीमच। सिंगोली में एक पक्ष ने पहले तो ट्रक व नकदी लूटने का आवेदन थाने में दिया, थाने में सुनवाई नहीं हुई तो एसपी आफिस नीमच में आवेदन दिया, जिसमें बताया कि सिंगोली के भाजपा राकेश मेहता और उनके परिवार के अन्य लोगों ने पत्थरों से भरे हुए ट्रक को गायब कर दिया और केबिन में रखे डेढ लाख रूपए लूट लिए। सिंगोली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सुरेश कटारिया पर गंभीर आरोप लगाए। कल मंगलवार को एसपी आफिस में आवेदन देने के बाद शाम को दोनों पक्ष भिड गए और जमकर मारपीट हुई, पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ क्रॉस कायमी की है। बताया जा रहा है कि यह मामला आपसी लेनेदेन का है, लूट व अन्य आरोप लगाकर मामले को तूल देने की कोशिश की जा रही है।
क्रॉस कायमी— फरियादी राकेश पिता कन्हैयाला मेहता निवासी सिंगोली की रिपोर्ट पर पुलिस ने हकीम पिता असलम मेवाती, एहसान पिता असलम मेवाती के खिलाफ व असलम मेवाती की शिकायत पर राकेश व मुकेश पिता कन्हैयालाल मेहता के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष शांत हो गई है और पुलिस ने कार्रवाई कर दी है।