सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र को लात—घूसों से पीटा, नीमच सिटी थाने में केस दर्ज
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 30, 2025, 12:05 pm

नीमच। नीमच जिले में सरकारी स्कूल के प्राचार्य द्वारा एक छात्र को बेहरमी से पीटने का मामला सामने आया है। खिलडी का कांच तोडने की बात को लेकर प्राचार्य ने लात—घूसों से छात्र को पीटा। घायल छात्र को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। नीमच सिटी थाना पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य राधेश्याम धाकड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूरी पर रेवली देवली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, इस स्कूल में कक्षा 9वीं में हिंमाशु नागदा पढता है। 29 जनवरी को करीब दोपहर 3.30 बजे प्राचार्य राधेश्याम धाकड ने हिंमाशु को लात—घूसों से पीटा। मारपीट में हिंमाशु की उंगली टूट गई। रोता हुआ छात्र घर पहुंचा और परिजन सीधे उसे नीमच सिटी थाने लेकर आए, यहां पर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसका उपचार कराया गया। सिर पर घूसों से चोट बताई गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। 
पीड़ित छात्र के पिता ने कहा- मुझे स्कूल से फोन आया कि आपके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है। इसे ले जाइए। मैंने भाई को बोला तो वह स्कूल गया। वहां घटनाक्रम का पता चला। कांच तोड़ने की बात पर मैंने सुबह स्कूल जाकर बच्चे को डांटा भी था। इसके बाद भी प्राचार्य ने उसे मारा। उन पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में प्राचार्य राधेश्याम धाकड का कहना है कि छात्र को उसके पिता ने सुबह मारा था। मेरे द्वारा मारपीट नहीं की गई है। 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved