दिवाली की खुशी मातम में बदली, नीमच जिले के पालराखेडा के जितेंद्रसिंह चुंडावत की दुर्घटना में मौत
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 27, 2022, 5:29 pm

नीमच। मंदसौर के पास अरनिया निजामुददीन के पास मंगलवार शाम को भीषण सडक दुर्घटना में नीमच जिले के जावद के पास पालराखेडा निवासी जितेंद्रसिंह पिता आजादसिंह उम्र 50 वर्ष का दुखद निधन हो गया। कार (MP14CC7419) के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वे दिवाली को घर आ रहे थे। जितेंद्रसिंह गुर्जर  बर्डिया स्थित शराब दुकान में कैशियर का काम करता था। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि जितेंद्रसिंह चुंडावत का एक पैर कटकर अलग हो गया था। दुर्घटना से पालराखेडा गांव मे मातम फैल गया। आज बुधवार को जितेंद्रसिंह के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved