रतलाम। शिवलिंग पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में रतलाम पुलिस आज आरोपी को अस्पताल से लेकर आ रही थी, तभी भीड ने पुलिस अभिरक्षा में ही पिटाई लगाना शुरू कर दी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे—तैसे आरोपी को बचाया। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपित युवक की पहचान इमरान उर्फ सुक्का के रूप में की गई है। सुक्का आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आज गुरूवार को पुलिस अस्पताल से आरोपी को ले जा रही थी, तभी लोगों ने उसे पहचान लिया है और मारपीट शुरू कर दी। एसपी अमितकुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है वहीं उसके खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की गई है।