कैदी के साथ स्पा सेंटर पर मौज करने वाले दो पुलिसकर्मी संस्पेड, पुलिसकर्मी स्पा में आनंद उठा रहे थे, तभी रतलाम से लूटकांड का आरोपी भाग गया
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: January 31, 2025, 3:00 pm

रतलाम। रतलाम जिले में कैदी का उपचार करवाने के लिए निकले दो जेल प्रहरी स्पा सेंटर जा पहुंचे, जहां पर दोनों मौज कर रहे थे, वहीं दूसरी कमरे में मौज करने गया कैदी मौका देखकर भाग गया।
जेल प्रहारी राजेश श्रीवास्तव और नीतिन दलौदिया खाचरोद उपजेल से लूट के आरोप रोहित शर्मा को खाचरौद में ही अस्पताल में उपचार करवाने के लिए निकले थे, क्योंकि आरोपी के पैर में चोंट थी, उपचार करवाने की बजाय करीब तीस किलोमीटर दूर स्टेशन रोड रतलाम में स्थित स्पा सेंटर जा पहुंचे, वहां पर अलग—अलग रूम में मसाज करवाई, इसी दौरान दूसरे रूम में गया कैदी सौरभ शर्मा फरार हो गया। इस घटना का तब खुलासा हुआ जब शाम तक दोनों प्रहरी कैदी को लेकर जेल नहीं पहुंचे, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश की और अन्य बिंदुओं की जांच पडताल की तो सच सामने आया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने दोनों प्रहरियों को संस्पेड कर​दिया है वहीं जेल अधीक्षक सुरेंद्रसिंह राणावत की शिकायत पर बीएनएस की धारा 262, 264 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने रतलाम स्पा सेंटर का डीवीआर जब्त किया है।

इस मामले में जेल में बंद था आरोपी
25 दिसंबर 2024 को  उज्जैन के नागदा में शिव बाबा शराब कंपनी में लूट की वारदात हुई थी। करीब पांच आरोपियों ने 18 लाख की लूट को अंजाम दिया था, जिसमें मुख्य आरोपी रोहित शर्मा है, पांच जनवरी को उसे खाचरोद जेल भेज दिया था।


 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved