नीमच। भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की प्लेट लगाकर और कार में हूटर लगाकर रौब झाडने वाले एक नेताजी की गाडी का पुलिस ने चालान काट दिया। यही नहीं कार में बहुरंगी बत्ती भी लगी हुई थी, जिसे पुलिस ने उतार दी। दरअसल बीती शुक्रवार रात को नीमच के फव्वारा चौक पर यातायात थाने का अमला गश्त कर रहा था, तभी कार क्रमांक आरजे 40 यूए 1564 आई दिखी, जिसमें बत्ती, हुटर और आगे नंबर प्लेट की जगह भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की प्लेट लगी हुई थी। यह कार जिले के रामपुर तहसील के युवा मोर्चा अध्यक्ष अमन यति की है, जिनके पिता देवेंद्र यति भी भाजपा से जुडे हुए है। पुलिस ने युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन यति की तमाम हेकडी निकाल दी। तेज आवाज में सायरन बजाने के लिए लगाए हुटर, बत्ती और नेम प्लेट को पुलिस ने उतार दी। गाडी छुडवाने के लिए खूब नेतागिरी भी की गई, लेकिन यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने किसी की भी नहीं सुनी और एक साथ तीन—तीन नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने कार में लगी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष की प्लेट, बत्ती और हूटर तीनों जब्त कर लिए और 3 हजार रूपए का जुर्माना काटा गया है।