मंदसौर। मंदसौर के आक्या कुंवरपद गांव के पूर्व सरपंच के घर से सवा 2 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग बरामद हुई है। पूर्व सरपंच घर में एमडी ड्रग का कारखाना चला रहा था। नारकोटिक्स विंग के छापा मारने से पहले ही पूर्व सरपंच फरारा हो गया।
नारकोटिक्स विंग ने शनिवार रात नीमच बायपास रोड से सुवासरा निवासी बालू सिंह पंवार (46) और ढाबला देवल निवासी कमलेश प्रजापत (34) को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडी मिली थी। दोनों के जरिए टीम पूर्व सरपंच के घर तक पहुंची। इस कार्रवाई में नीमच नारकोटिक्स विंग के प्रभारी तजेंद्रसिंह सेंगर व मंदसौर नारकोटिक्स विंग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत ते, दर्ज कर लिया है और फरार पूर्व सरपंच की तलाश कर रही है। नारकोटिक्स विंग के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि पहले बाइक सवार दो आरोपी पकड़े थे। इन्होंने ही पूर्व सरपंच के घर एमडी बनने की जानकारी दी थी।
इसके बाद रात में एक टीम बनाकर छापामारी की गई। जहां से हमें एमडी बनाने के इस्तेमाल आने वाले उपकरण और मादक पदार्थ मिले हैं। पूरी टीम ने बेहद अच्छे तरह से इसे अंजाम तक पहुंचाया है। दबिश के दौरान टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पूर्व सरपंच के घर पर बन रही थी ड्रग्स
दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ग्राम आक्या कुंवरपद के पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल अपने घर में ही एमडी ड्रग्स का निर्माण कर रहा था। जब नारकोटिक्स विंग की टीम ने उसके घर पर छापा मारा, तो वह मौके से फरार हो गया।
घर के पास स्थित पानी की हौद से एमडी बनाने के उपकरण और तैयार ड्रग्स बरामद की गई। मौके से 300 ग्राम एमडी जब्त की गई। इस तरह कुल 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2.20 करोड़ रुपए आंकी गई है।