नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध हरकिया खाल बालाजी मंदिर से 4 लाख रुपए के गहने और दानपेटी चोरी हो गए। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आपको बता दें कि भाजपा के दिग्गज थावदचंद गेहलोत, हरदीपसिंह डंग सहित नेता, समाजसेवी उक्त मंदिर पर दर्शन करने के लिए आते है और उनकी मन्नते भी पूरी हुई है।
शनिवार रात करीब 2 बजे दो युवक चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने बालाजी के दो चांदी के छत्र, चरण पादुका और कई आभूषण चुराए। इतना ही नहीं, दानपात्र को भी तोड़कर उसमें रखी नकदी पर भी हाथ साफ किया। सीसीटीवी फुटेज में चोर बिना चेहरा ढंके बेखौफ होकर चोरी करते नजर आ रहे हैं।
घटना का पता रविवार सुबह तब चला जब पुजारी और ग्रामीणों ने मंदिर के टूटे ताले देखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कुछ समय से जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पहले घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें होती थीं, अब चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। इससे पहले भी जिले के कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
मौके पर पहुचीं पुलिस टीम ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरों की संख्या दो से अधिक हो सकती हैं। चोर जिस बाइक से आये थे, वह भी कैमरे में कैद हुई है, जिसका नम्बर आरजे 27 एजी 9951 है।