नीमच। शहर के स्कीम नंबर सात में जादू टोने किए जाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। ज्योति और उसके परिजनों के साथ मारपीट की गई। इस मारपीट में दो गंभीर घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। ज्योति शाम को घर पर खडी थी, तभी पडौसी दिनेश ग्वाला बोला कि तुने हमारे फोटो जमीन में गाड दिए है, जादू टोना किया है। दिनेश व उसके बेटे रितेश ने मारपीट की। कुछ देर बाद दिनेश की पत्नी सोनू व लड़की रिंकु भी आ गई। इन्होंने पर धारदार हथियार से मारपीट की। मारपीट में सोना बाए तरफ सिर में , दाहिने हाथ पर ,ज्योति के सिर ,गर्दन , कमर व साधना के दाहिने तरफ कनपट्टी पर, पत्नी गुड्डी बाई के हाथ की कलाई पर मारपीट की गई।
काकासुर भी आए मारने में— पूर्व में ज्योति का काका ससुर देवीलाल और उसकी पत्नी ताराबाई से झगडा चल रहा था, इस लडाई में दोनों पति—पत्नी भी कूद पडे और पडौसी दिनेश के पक्ष में बोलने लगे और इन्होंने भी मारपीट की गई।