नीमच। जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज में लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हुए युवक ने महिला द्वारा प्रताडना किए जाने का केस दर्ज करवाया है। फरियादी मेलानखेडा का निवासी है। उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आज से करीब 3 वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में ज्योति गायरी नि.स्कीम नं 09 नीमच से जान पहचान हुई थी उसके बाद से ज्योति व मेरे बीच लिव इन रिलेशन हुई थी जब से हम दोनों पति-पत्नि के रूप में रह रहे थे। उसके एक वर्ष बाद ज्योति और उसके बीच में आपसी विवाद हो गया था इसी बात से ज्योति अभी दो वर्ष से मेरे पास नही आई थी व अपने माता पिता के साथ नीमच रह रही थी। दिनांक 01.02.2025 को दोपहर करीब 3.30 बजे ज्योती ,उसकी मां इन्द्रा बाई व बहन पूजा गायरी तीनों श्रीराम मेडीकल स्टोर सरवानिया महाराज पर आई और अश्लील नंगी नंगी गालीयां देने लगे और बोले कि मुझे तुम 20 लाख रुपये दो वरना तेरे नाम से आत्महत्या कर लूंगी ऐसा ज्योति बोली और मेरे मेडीकल स्टोर में पडी कैंची से खुद को मारने की धमकी देने लगी और मैनें उसे ऐसा करने से रोका तो मेरे साथ तीनों मां बेटियां गाली गलौच करने लगें और ज्योती मेरे साथ लडाई झगडा कर मारपीट करने लगे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ज्योति, उसकी मां इंद्राबाई और उसकी बहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।