नीमच। नीमच में लाइनमेलन की एक गलती के कारण युवक को करंट लग गया। सेमली मेवाड़ निवासी तूफान सिंह पिता बलवंत सिंह बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गए। अचानक ग्रिड से बिजली प्रवाह शुरू कर दिया गया, जिससे तूफान सिंह करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तत्काल उन्हें नीमच के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हनुमंतिया पवार स्थित विद्युत ग्रिड का घेराव कर नारेबाजी और हंगामा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर दोषी लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। बढते विरोध के चलते लाईनमैन मनोहर को निलंबित कर दिया, जब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।