— 4 गंभीर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम मेलकी में गुर्जर समाज के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद ने बडा रूप ले लिया। देवनारायण जन्मोत्सव के निकले जुलूस के बाद जमकर लठठ, पत्थर और धारदार हथियार चले। इस मामले में दोनों पक्ष के करीब 18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
नीमच सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को शाम को दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। मेलकी के शिवचरण गुर्जर और महेंद्र गुर्जर दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, इसी रंजिश ने दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने एक पक्ष फरियादी हेमराज पिता शिवचरण गुर्जर उम्र 28 साल निवासी मेलकी थाना नीमच सिटी की रिपोर्ट पर आरोपीगण 0महेन्द्र पिता कन्हैयालाल गुर्जर निवासी मेलकी, मुकेश पिता हरीसिंह गुर्जर निवासी मेलकी, विनोद पिता सोदान सिंह गुर्जर निवासी मेलकी, लक्ष्मण पिता श्रीलाल गुर्जर निवासी मेलकी, राजु पिता हरी सिंह गुर्जर निवासी मेलकी,भगत सिंह पिता अर्जुन गुर्जर निवासी मेलकी, बनवारी लाल पिता अनुप सिंह गुर्जर निवासी मेलकी, ओमसिंह पिता भगत सिंह गुर्जर निवासी मेलकी,अनुप पिता तेजराम गुर्जर निवासी मेलकी और संजु पिता विनोद गुर्जर निवासी मेलकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2),190,115(2),296,351(3),125 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर शिवचरण गुर्जर, संतोष पिता कैलाश,युवराज पिता गुणवंत गुर्जर, गुणवंत पिता गोपाल गुर्जर, मोरसिंह पिता गोपाल गुर्जर, देवा पिता शिवचरण, हेमराज पिता शिवचरण, हेमंतसिंह पिता कल्याणसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये हुए घायल—
हेमंतसिंह पिता कल्याणसिंह गुर्जर, गुणवंत पिता गोपाल गुर्जर घायल हुए है वहीं दूसरे पक्ष के संतराबाई गुर्जर व एक अन्य को चोंटे आई है, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।