इश्क करना नीमच के सीईओ को पडा भारी, सीईओ के अपहरण में आई लव स्टोरी सामने: घर पर जा बैठी युवति तो परिजन ने नीमच से किया सीईओ का अपहरण!
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 6, 2025, 2:18 pm

नीमच। नीमच में गुरूवार को फिल्मी स्टाईल से एक प्रशासनिक अधिकारी माने जाने वाले जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वें का अपहरण हुआ। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई। कंट्रोल रूम से मध्यप्रदेश और राजस्थान के जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई कि एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति एक अधिकारी का अपहरण कर ले गए। उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी, नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया और मौके जमा भीड भी स्कार्पियों पर टूट पडी। पुलिस ने आक्रोशित भीड के चंगुल से संदिग्ध लोगों को छुडाया और थाने लेकर आए। अहपरण क्यों हुआ, यह सवाल सभी के जहन में है। अपहरण के पीछे सीईओ साहब की लव स्टोरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीईओ आकाश धुर्वें को वर्ष 2015 में उन्हीं के गांव गंगधार जिला धार मध्यप्रदेश की एक युवति से प्यार हो गया था, कुछ साल तक प्रेम प्रसंग चला और ब्रेकअप हो गया। फिर से 2023 में सीईओ और उस युवति का प्यार परवान पर चढा और अंतत बुधवार को युवति सीईओ के घर  आ गई, फिर क्या था परिजन आग बबूला हो गए और सीईओ को उठाने के लिए गुरूवार को नीमच आए और फिल्मी स्टाईल से सीईओ को स्कार्पियों में लेकर जा रहे थे, तभी सक्रिय पुलिस ने नागदा के यहां पकड लिया। सूत्र बताते है कि सीईओ के साथ कुछ पटवारी भी थे, जिन्हें भी साथ में आरोपी ले गए। उनकी समाज में अगर लडकी लडके के यहां चली जाती है तो पंचायती बैठती है और पंचायत में फैसला होता है, सीईओ को पंचायत में बैठाने के लिए जबरदस्ती ले जाने की खबर सामने आई है। नीमच पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, शुरूआती जांच में प्रेम प्रंसग का मामला सामने आया है।
 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved