आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सटा के प्रकरण में फ़रार 01 आरोपी गिरफ्तार
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 8, 2025, 5:24 pm

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा जुआ एवं आईपीएल के दोरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुश लगाने संबंधी निर्देश दिये गये है। 
पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेश अवस्थी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 8, 2, 2025 को अपराध क्रमांक 121/ 2024 धारा 419, 420 भादवी व 3/4(क) सट्टा एक्ट में फरार आरोपी सौरभ पिता संतोष मित्तल उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी नगर पालिका मकान नंबर 140 हाल मुकाम शक्ति नगर विस्तार जिला नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी से पूछताछ के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करना बताया तथा यह भी बताया गया कि फर्जी तरीके से सिम प्राप्त कर अलग-अलग शहरों से लोगों से फर्जी बैंक अकाउंट गलत तरीके से लेकर लोटस 365 वेबसाइट के माध्यम से कस्टमर को डाटा देते एवं फर्जी सीम से गलत नाम बता कर वेबसाइट पर खेलों पर दाव लगाकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं दाव लगवाकर दो से तीन गुना लाभ देने का लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित करते थे।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved