नीमच से 30 किलोमीटर दूरी पर निम्बाहेडा वंडर चौराहे पर रविवार सुबह 10.30 बजे हर किसी के रौंगेटे खडे कर देने वाला हादसा हुआ। एक ट्रेलर(ट्रॉला) के आगे केबिन में आग लगने से ड्रायवर जिंदा जल गया। की मौत हो गई। आग की लपटें भयावह थी लोग चाहकर भी उसे बचा नहीं पाए। केबिन में फंसा हुआ ड्रायवर मदद के लिए अंदर से हाथ का भी इशारा कर रहा था। कुछ ही देर में वह जल गया और सिर्फ कंकाल बचा।
सदर थाने में पदस्थ एएसआई संतोष तिवारी ने बताया कि नीमच की तरफ से मार्बल से भरा हुआ ट्रेलर क्रमांक आरजे 01 जीडी 0773 अजमेर की तरफ जा रहा था, तभी वंडर चौराहे ब्रीज के नजदीक यह दर्दनाक हादसा हुआ। ब्रीज की दीवार से ट्रेलर टकरा गया और आगे वाले हिस्से में स्पार्किंग हुई और आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, चार दमकल अमले की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन ड्रायवर जल चुका था। मृतक का नाम अजमेर निवासी शाहबुद्दीन है। ट्रक मालिक इकबाल निवासी अजमेर को सूचना दी दी है। मृतक का शव सरकारी अस्पताल के शव गृह में रख दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के सामने अचानक बाइक आ गई थी, उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर ब्रीज के फाउंडेशन से टकरा गया।