नीमच। जिले के मनासा—मंदसौर रोड पर रविवार देर रात को दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक सवार युवक को ओवरटेक करते समय डंपर चालक ने चपेट में ले लिया और उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजेश पिता गणेशराम पाटीदार उम्र 38 वर्ष निवासी ढाकनी तहसील मनासा है, वह शादी समारोह में गया था, वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद सोमवार को शव परिजनों का सौंपा गया।