नीमच। नीमच—मनासा मार्ग पर मंगलवार शाम करीब चार बजे टायर फटने से कार पुलिया के नीचे जा गिरी। दुर्घटना काफी भयावह थी, ग्रामीणों ने कार में फंसे दूल्हे और ड्रायर को बाहर बडी मुश्किल से निकाला। ड्रायवर को ज्यादा चोंटे आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दूल्हा को हल्की चोंटे आई है, दूल्हे के नाम देवेश माली बताया जा रही है, जो मनासा क्षेत्र में दुल्हन को लेने के लिए जा रहा था, कार की स्पीड करीब 60— 70 किलोमीटर के बीच थी। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार हवा में लहराती हुई दो से तीन पलटी खा गई।