मंदसौर जिला: शराब पीने के आदी थे दोनों, एक का शव मिला, एक ने लगाई फांसी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: October 26, 2022, 5:17 pm

मंदसौर। मंदसौर जिले के नाहरगढ और नारायणगढ थाना क्षेत्र में दो घटनाएं बुधवार को सामने आई। नाहरगढ थाना क्षेत्र के कचनारा नई आबादी के समीप बाबूलाल पिता मोहनलाल खारोल उम्र 45 वर्ष का शव मिला। शव करीब दो दिन पुराना था। मृतक की पहचान के बाद पता चला कि वह शराब पीने का आदी था। रोज कच्चे रास्ते से कचनारा डेरे में शराब पीने जाता था। वह मजदूरी करता था। टीआई गिरीश जेजुलकर ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पीएम के बाद ही स्थिति साफ होगी।

नापाखेडा में व्यक्ति ने लगाई फांसी—
नाहरगढ थाना क्षेत्र के ग्राम नापाखेडा में छत की गैलरी से 50 वर्षीय बालू पिता भेरूलाल निवासी नापाखेड़ा ने अपने घर बाहर छत की गैलरी से रस्सी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था। बहरहाल मामले में नारायणगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आत्महत्या की वजह तलाश रही है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved