नीमच जिले के नीमच सिटी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड अभियान के तहत मंदसौर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, मादक तस्कर पिकअप वाहन के केबिन में 2 किलो अफीम छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर चौथखेडा फंटे नीमच बायपास रोड पर नाकेबंदी के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 44 जीए 0716 को रोका, चालक ने अपना नाम नागेश्वर पिता नंदलाल पाटीदार निवासी नैनोरा थाना पिपलियामंडी जिला मंदौर बताया। तस्कर ने गियर बॉक्स के पास काले रंग के पिठठु बैग में दो किलो अफीम भर रखी थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के मुताबिक आरोपी से पूछताछ जारी है, अन्य तस्करों के नाम आने की संभावना है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि वह किससे उक्त मादक पदार्थ लाया था और किन तस्करों को देने के लिए जा रहा था। जब्त की गई अफीम की कीमत दो लाख रूपए है।