तस्करों ने ऐसा लगाया दिमाग की सीबीएन के अफसरों के भी पसीन छूट गए, क्रेन से कार को उठाकर देखा तो गुप्त जगह पर मिली भारी मात्रा में अफीम
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की मध्यप्रदेश की नीमच ईकाई (सीबीएन) ने नोपाल से भारत में हो रही मादक पदार्थ अफीम की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड किया है। नेपाल से सडक मार्ग से भारी मात्रा में राजस्थान के मारवाड क्षेत्र में अफीम लाई जा रही थी, जिसे सीबीएन ने पकडा है। खास बात तो यह है कि सीबीएन ने लगातार 36 घंटे की कडी निगरानी, अंत में पीछा कर सीबीएन नीमच के अफसरों ने एक क्रेटा कार को जयपुर के नजदीक पकड तो लिया, लेकिन अंदर—बाहर खूब तलाशी लेने पर कार में कुछ नहीं मिला। जब तस्कर से कडी पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि कार के नीचे वाले हिस्से में विशेष रूप से एक केविटी (गुफा) बनाया और उसमें अफीम रख कर नट—बोल्ट कर दिया। सीबीएन के अफसरों ने क्रेन से क्रेटा कार को उठाया और उसके खोला तो वे भी दंग रह गए। 7 किलो अवैध अफीम पाई गई।
दरअसल सीबीएन की टीम को विशिष्ट खुफिया से जानकारी मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप राजस्थान मारवाड़ क्षेत्र में बाड़मेर, जैसलमेर में पहुंचने वाली है। सीबीएन ने ग्राम नांगल बेला तहसील जमवा रामगढ जला जयपुर में तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर से पूछताछ जारी है, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह में कई तस्कर शामिल होने का अनुमान लगाया गया है।
पहले मारी टक्कर— फिर पकडाया
अगरा—जयुपर राजमार्ग पर राजाधोक टोल प्लॉजा पर गुजरात पॉसिंग क्रेटा कार की पहचान कर ली गई थी। टोल प्लॉजा पर सीबीएन की टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने कार को और दौडा दिया। एक व्यक्ति को टक्कर भी मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था, आरोपी नागल बेला के यहां कार को लॉक कर भाग रहा था, तभी उसे सीबीएन की टीम ने उसे पकड लिया। तस्कर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एक अन्य कार्रवाई में भी अफीम पकडी— एक अन्य ऑपरेशन में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) नीमच के अधिकारियों ने 12.02.2025 को बानसेन चित्तौड़गढ़ फोर-लेन, गांव होदा और हादियाखेड़ी, तहसील भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के पास एक मोटरसाइकिल को उसके सवार सहित रोका और कुल 3.489 किलोग्राम अफीम बरामद की है।