नीमच जिले के एक शातिर चोर ने राजस्थान के बेंगू में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राजस्थान पुलिस ने इसे ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। 135 सीसीटीवी कैमरों के रिकार्ड खंगालने के बाद पुलिस को आरोपी सागर पिता भागचंद बैरागी निवासी कांकरिया तलाई थाना रतनगढ जिला नीमच तक पहुुंच पाई। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि काकरिया तलाई थाना रतनगढ जिला नीमच निवासी सागर बैरागी पुत्र भागचन्द्र बैरागी के 15 नवम्बर 2024 को बेगूं कस्बे से एक बाइक चुराई थी। एक अन्य साथी मन्नालाल उर्फ मदन ओड़ पुत्र नन्दलाल ओड़ के साथ मिलकर बाइक चुराने की वारदातों को अंजाम देता था। चित्तोडगढ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोटसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।