मंदसौर। मल्हारगढ पुलिस ने विगत दिनों 451 किलो डोडाचूरा की खेप पकडी थी और मौके से आरोपी चालक होशीयार सिंह पिता सोहन सिंह (34) निवासी कॉलेज रोड़, पक्का खाल वार्ड क्रमांक- 01 जिला मानसा पंजाब को गिरफ्तार किया था। आरोपी होशीयारसिंह की रिमांड के दौरान कोई होशियारी काम नहीं आ रही है। पूछताछ में नीमच, मंदसौर, इंदौर, पंजाब के रूट के बारे में पूरा बता दिया है। आरोपी के कब्जे से जब्त मोबाईल में नीमच जिले के एक तस्कर का नाम आया है, जो वाटसऐप वीडियो कॉल के जरिए उसे गाइड कर रहा था और पंजाब तक वह रिमोट की तरह चालक होशियार को चलाने की योजना थी, लेकिन मल्हारगढ पुलिस ने भंडाफोड कर दिया। नीमच जिले के तस्कर ने भाटखेडा फंटे से डोडाचूरा भरा हुआ ट्रक दिया। पंजाब तक यह माल पहुंचाने के बदले उसे 20 हजार रूपए दिए और वाटसऐप कॉलिंग के माध्यम से उसे दिशा—निर्देश दे रहा था। योजना के अनुसार ट्रक इंदौर जाता और वहां से परचूनी सामग्री लोड करता और पंजाब पहुंचता। अलग से बनाई हुई स्कीम के अंदर डोडाचूरा भरा हुआ था। वह इंदौर से ग्वालियर होता हुआ पंजाब पहुंचता और पंजाब के तस्कर का डोडाचूरा देता। पुलिस ने नीमच जिले के उस तस्कर की जन्म कुंडली निकालना शुरू कर दी है, जिसने भाटखेडा फंटे पर उक्त डोडाचूरा से भरा ट्रक सुपुर्द किया और वह पंजाब तक उसे गाईड करने वाला था। इधर पुलिस ने एक टीम पंजाब भी भेजी है, जो उक्त डोडाचूरा की डिलेवरी लेने वाले थे। टीआई राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि आरोपी के मोबाईल की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है। जल्द ही हम अन्य आरोपियों तक पहुंचगे।
—
नीमच जिले से भरा गया था डोडाचूरा— जानकारी के मुताबिक बडी मात्रा में डोडाचूरा नीमच से भरा गया था। नीमच जिले की कई थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। सूत्र बताते है कि एक चर्चित पुलिसकर्मी का भी अहम रोल है, जो तस्करों की गाडियां जिले से बाहर भिजवाने के नाम पर मौटी रकम लेता है।