दुल्हें ने मांगी दहेज में सोने की चेन, दुल्हन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 18, 2025, 6:23 pm

नीमच जिले के गांव कराडिया महाराज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दिन बाद जिस युवति की शादी थी, उसी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के पीछे दुल्हें द्वारा दहेज में सोने की और नारियल मांगने की बात सामने आई है। जिसकी पुलिस जांच पडताल में जुट गई है।
कराडिया गांव निवासी प्रेमिलाकुंवर उर्फ टीना पिता मानसिंह उम्र 19 वर्ष ने सोमवार को मेकअप रूप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीना की 22 फरवरी को शादी थी और राजस्थान के छोटीसादडी के पास धामनिया निवासी लोकेंद्रसिंह से रिश्ता तय हुअ था और घर में शादी की तैयारियां जोर—जोर से चल रही थी और पत्रिका भी छपवा दी गई थी, लेकिन अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मंगलवार को पीएम के बाद टीना का शव परिजनों को सौंपा गया। आत्महत्या का कारण भी हर किसी को हैरत में डालने जैसा है, परिजनों की मानें तो दुल्हा लोकेंद्रसिंह लगातार मोबाइल कॉल के जरिए दहेज में सोने की चेन और नारियल देने की मांग कर रहा था, क्योंकि मृतिका के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसी स्थिति में उसने यह कदम उठा लिया।
पहले भाई की शादी, फिर उसकी शादी तय थी—
परिजन शादी की पत्रिका गांव—गांव में वितरित कर रहे थे, वहीं दुल्हन ने शादी के ठीक चार दिन पहले अपनी जान दे दी। टीना के भाई की शादी 20 फरवरी को थी, इसके बाद उसकी शादी। दुल्हन—दुल्हें को हल्दी लगना शुरू हो गई थी। ऐसे में यह दर्दनाक घटना होने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved