टेम्पों के चेचिस व इंजन नंबर घिसकर मादक पदार्थ की तस्करी: ड्रग माफिया के खिलाफ नीमच पुलिस का एक्शन, 3 क्विंटल डोडाचूरा जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 18, 2025, 6:26 pm


नीमच।  मध्यप्रदेश के नीमच—मंदसौर जिले में मादक पदार्थ अफीम की खेती होती है, इस लिहाज से जिले में मादक पदार्थ की तस्करी लगातार बढ रही है। जावद थाना क्षेत्र के नयागांव पुलिस चौकी ने बीती रात को डोडाचूरा से भरे हुए एक टेम्पों वाहन से 3 क्विंटल 24 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। खास बात यह है कि एक तो यह टेम्पों बिना नंबर का था वहीं इसके ​चेचिस व इंजन नंबर घिस रखे थे। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर तुम्बा—गुठलाई रोड पर सोमवार रात को नाकेबंदी के दौरान एक टेम्पों की तलाशी ली तो पता चला कि टेम्पों में भारी मात्रा में डोडाचूरा भरा हुआ है। कुल 19 कटटों में डोडाचूरा भरा गया था, जो राजस्थान की तरफ जाने वाला था। जब्त किए गए डोडाचूरा की कीमत 9 लाख 72 हजार रूपए है। चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौर ने बताया कि मौके से तस्कर शांतिलाल पिता माधवलाल अहीर उम्र 30 वर्ष निवासी लालपुरा थाना जावद को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8—15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved