नीमच पुलिस ने पूरी रातभर बदमाशों की धरपकड़ की गई। टीआई से लेकर जवान बदमाशों की धरपकड़ में लगे रहे। कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के 8 थाना और 6 चौकी के स्टॉफ ने हर अपराध से जुडे हुए बदमाशों की खैर खबर ली। रातभर में 22 फरार ईनामी आरोपियों को पकडा वहीं 118 लोगों की तामिली करवाई गई। गश्त के दौरान रतनगढ पुलिस ने 90 किलो डोडाचूरा के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
नीमच जिले में दिनांक 18-19 की रात बडे से लेकर छोटे बदमाशों के नाम रही। एसपी अंकित जायसवाल ने हर थाना प्रभारी को पूरे स्टॉफ के साथ थाना क्षेत्र के हर इलाकें पर पैनी निगाह रखने के आदेश दिए थे। कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 स्थानों पर संयुक्त चैकिंग में 74 वाहनों पर चालानी कार्रवाई हुई, वहीं 36600 रूपए का समन शुल्क वसूला। रतनगढ थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 90 किलोग्राम डोडाचूरा मय महिन्द्रा ट्रेक्टर के जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गंभीर धाराओं में फरार चल रहे 17 आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा। पूरे जिले में एक साथ हुई इस कार्रवाई में बदमाशों में हडकंप मच गया वहीं अवैध गतिविधियों में लिप्त संदिग्ध भूमिभत हो गए।
ये हुए ईनामी बदमाश गिरफ्तार—
पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी बदमाश गोपाल पिता देवीलाल धाकड़ निवासी उमर को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी बाबूलाल भील निवासी सिंगोली व 5 हजार का ईनामी बदमाश दिनेश पिता नंदलाल मेघवाल निवासी कांकरिया तलाई को गिरफ्तार किया।