खेत से अफीम डोडे ही चुरा ले गए तस्कर, नीमच—मंदसौर जिले में खेतों पर तस्करों की निगाहें
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 20, 2025, 3:26 pm


नीमच। मालवा के नीमच व मंदसौर जिले में अफीम की फसल पर तस्करों की निगाहें जमी हुई है। नीमच जिले के देहपुर गांव में एक किसान के खेत पर खडे अफीम के पौधों से डोडे चोरी की घटना सामने आई है। रतनगढ पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देहरपुर निवासी भेरूलाल पिता किशन गुर्जर को नारकोटिक्स विभाग ने 10 आरी में अफीम की फसल बोने का पट्टा जारी किया था। जिस पर इन दिनों लुनी—चिरनी का काम चल रहा है। 18 फरवरी को दिन में किसान अफीम के डोडे से अफीम निकालने के लिए चिरा लगाकर घर चले गए थे, रात को करीब पांच आरी के क्षेत्र में तस्करों ने जगह—जगह से डोडे तोडकर ले गए। बुधवार सुबह किसान भेरूलाल गुर्जर खेत पहुंचा तो पौधों से डोडे गायब मिले। पुलिस ने इस चोरी की घटना में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज किया है।

दोनों जिले में 7653 किसान करते है अफीम की खेती—
नीमच व मंदसौर जिले में करीब 7653 किसान इस वर्ष अफीम की खेती कर रहे है। दिन—रात किसान खेतों पर ही डेरा जमाए हुए है, कहीं पर अगर सूना खेत दिखता है तो तस्कर अफीम के डोडे चोरी की वारदात को अंजाम देते है। इस वर्ष की पहली घटना रतनगढ थाना क्षेत्र के देहपुर गांव में हुई है। सुरक्षा के तौर पर कई किसानों ने खेतों में सीटीसीटीवी कैमरे, शस्त्रधारी चौकी की व्यवस्था कर रखी है,फिर भी मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

 

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved