नीमच। महू—नीमच हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान नीमच पुलिस ने गोवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकडा, जिसमें ठूंस—ठूंस कर मवेशी भर रखे थे और इन्हें महाराष्ट्र के धुलिया में वध के लिए ले जा रहे थे। पंजाब के दो गोवंश तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। गोवंश तस्करों के खिलाफ नीमच पुलिस की यह बडी कार्रवाई मानी जा रही है।
बीती रात को नयागांव चौकी प्रभारी मंगलसिंह राठौड के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर सूचना पर हाईवे पर अशोक लिलेण्ड ट्रक क्र0 पीबी-13-बीटी-8621 की रोककर तलाशी ली तो अवैध 16 बेजुबान गोवंश को निर्दयतापूर्वक तथा क्रूरता पूर्वक भर हुए मिले। जिन्हें राजस्थान से भरा गया था। पुलिस की नजरों से बचने के लिए उपर तिरपाल ढंक रखा था। गोवंश को सांवरिया महावीर गौशाला नयागॉव में भिजवा दिया है, जहां पर गोशाला उनकी देख—रेख करेगी। मौके से आरोपी ड्रायवर चरणजीतसिंह पिता परसराम सुनार नि. ग्राम पहीर थाना डेलो तहसील कगराना जिला लुधियाना (पंजाब) व उसके साथी जतिन्द्र कुमार पिता भजनसिंह नि. ग्राम खखरेन तह0 व जिला कपूरथला (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध थाना जावद पर अपराध क्रमांक 85/25 धारा 4, 9(1), 6, 6क, 6ख, 9(2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 4(1), 6-क, 6-ख,10 म.प्र.कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 तथा धारा 11घ,च पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।