तस्कर आरोपी धर्मेंद्र धनगर ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 21, 2025, 7:41 pm

नीमच। अंचल में तस्करों के हौसले बुलंद है। राजनीतिक संरक्षण के चलते, अपने आप को सफेद पोश समझ कर पत्रकारों को धमकी देने लगे हैं, ऐसा ही एक मामला आज आया जब जनपद पंचायत परिसर में वरिष्ठ पत्रकार हरिश अहीर को तस्करी के आरोपी धर्मेंद्र धनगर ने जान से मारने की धमकी दी मामले में पत्रकारों में आक्रोश है बड़ी संख्या में पत्रकारों ने एकत्रित होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कैंट थाने में ज्ञापन सोपा, पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए हरीश अहीर ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती कांता अहीर जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 से जनपद सदस्य होकर जनप्रतिनिधि है ।
दिनांक 21 फरवरी को दोपहर में लगभग 12:00 बजे जनपद पंचायत की बैठक थी बैठक में शामिल होने जनपद पंचायत परिसर में श्रीमती कांता अहीर और हरीश अहीर पहुंचे थे ।
तभी वहां पर उपस्थित धर्मेन्द्र धनगर वहां पर उपस्थित श्रीमती कान्ता अहीर और हरिश अहीर को गाली गलौज की तथा धमकी दी कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, मैं ही जनपद अध्यक्ष बनकर पूरा काम करता हूं तुम्हे जो उखाड़ना है उखाड़ लेना, जहां खबरे चलाना हो चला लेना, तुम्हारे कैमरे चला दो सारे, मैं किसी से डरता नहीं हूं तथा हरिश अहीर व उसकी पत्नी को धमकी दी कि ज्यादा तेज चलोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे और मेरा बड़े बड़े तस्करों में पेठ है तुम्हें किसी झूठे मुकदमें में फ़ंसावा दूंगा ।
ज्ञापन में बताया गया कि धर्मेन्द्र धनगर आदतन अपराधी होकर तस्करी के कई मामलों में आरोपी है तथा जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है, तथा आये दिन जनपद पंचायत में आकर दादागीरी करते है जिसके चलते पूरा जनपद प्रशासन परेशान है।
बड़ी संख्या में मौजूद पत्रकारों ने धर्मेंद्र धनगर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved