रतलाम। पिछले माह ताल थाना क्षेत्र में मनुनिया महादेव मंदिर से चांदी की जलाधारी, चांदी का नाग, चांदी के छत्र समेत करीब 8 किलो वजनी चांदी की चीजें चोरी कर ली थी। चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। निम्बाहेडा की चोर गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज मे तीन संदिग्ध नजर आए थे, एक की अंगुली कटी हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने साढे सात किलो चांदी बरामद कर ली है। घश्याम पिता उदयलाल नायक (27) निवासी अंबे माता मंदिर के पास सेमलिया रोड निंबाहेड़ा राजस्थान व उसके भाई पूरण नायक और काका मिठठू नायक ने उक्त् चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।घनश्याम को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।