नदी—नालों में बनाई जा रही थी हथभट्टी शराब, आबकारी विभाग ने की डेढ लाख रूपए की सामग्री जब्त
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 21, 2025, 8:03 pm

नीमच जिले के जंगल में संचालित हो रही नशे के अवैध कारोबार पर शुक्रवार को आबकारी विभाग ने शिकंजा कसा है। कई जगहों पर हाथभट्टी शराब बनाई जा रही थी, टीम ने 1450 किलो महुआ लाहन एवं 16 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की है।
जिला आबकारी अधिकारी बी.एल. सिंगाड़ा के आदेश पर शुक्रवार को दिनभर धरपकड कार्रवाई चली। आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे, और दीपक आंजना के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त जावद एवं नीमच पूर्व के ग्राम सेदरिया, मानपुरा, खेरखेड़ा, लक्ष्मीपुरा, कन्याखेड़ा, और ग्राम तिलसंवरा आदि ग्रामों में दबिश दी गई तो अलग अलग स्थानों पर नदी नालों और तालाब किनारों पर जमीन में गाड़ कर रखा लगभग 1450 किलो महुआ लहान तथा महुआ से निर्मित 16 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व मदिरा निर्माण सामग्री बरामद हुई। जावद वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक संजय कुमार कंवारे ने बताया कि मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (1) क, और फ़ में कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  जप्तशुदा सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1,45,000 रुपए है।
टीम में ये रहे शामिल— आबकारी आरक्षक महेश गेहलोत, विलास डागिया, विजय सोलंकी , बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही लगातार चलेगी।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved