नीमच जिले के देवपुरा, केवडिया वन परिक्षेत्र में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। तेंदुआ के मौत का कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग ने डॉक्टरों से पैनल से शव परीक्षण कराया और बाद में हिंदू रीति—रीवाज से उसका अंतिम संस्कार किया। अधिकारियों ने घटनास्थल पर काफी छानबीन की गई, लेकिन तेंदुआ के शिकार होने की पुष्टि होने का कोई आधार नहीं मिला है।पोस्टमार्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. मीनल पाटनी,डॉ. गर्विता रूनवाल आदि शामिल हुए। उक्त समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है, वहीं प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। वन विभाग के अधिकारियों और राजस्व विभाग की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया करवाई गई। पीएम रिपोर्ट में खुलासा होगा कि आखिर तेंदुआ की मौत किस वजह से हुई है।