मोबाइल टॉवर लोकेशन से आरोपियों तक पहुंची पुलिस: जब ताला नहीं टूटा तो आलमारी उठा ले गए थे बदमाश
  • Reporter : dashpur live desk
  • Updated on: February 22, 2025, 3:52 pm

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम रेवली देवली में सूने मकान—दुकान में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जब आलमारी का ताला नहीं टूट रहा था तब आलामारी को उठाकर ले गए। बाद में कटर की मदद से आलमारी रखे सोने—चांदी के आभूषण निकाल लिए। नीमच सिटी पुलिस ने चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातें भी खुलने की उम्मीद है।
घटना 6 जनवरी 2025 की है। फरियादी शंकरलाल पिता नारायण नागदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि परिवार सहित वे बाहर रिश्तेदारी में गए थे, अज्ञात बदमाश दुकान व मकान से करीब पांच लाख के सोने—चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। आभूषण आलमारी में थे, आलमारी भी गायब मिली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच पाइ। घटना के वक्त एक्टिव मोबाइल की खोजबीन की गई तो संदिग्ध व्यक्तियों के घटना के समय मोबाइल एक्टिव मिले। पुलिस ने विशाल पिता बाबूराम बांछडा निवासी चडोल, महेश पिता रामपाल निवासी किशनपुरा, रवि पिता रमेश कंजर निवासी सारण का खेडा थाना मल्हारगढ जिला मंदसौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी की वारदात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर 50 हजार नकदी और 500 ग्राम चांदी के जेवरात और आधा तोला सोने के जेवरात को जब्त किया है।

सम्बंधित ख़बरें
दशपुर लाइव ऐप डाउनलोड करें और लाइव समाचार देखें
Copyright © 2022-23 . Dashpurlive All rights reserved